RIP Rishi Kapoor : When Chintu Ji had questioned on Team India's World Cup Squad | वनइंडिया हिंदी

2020-04-30 3,612

BCCI had announced the Indian cricket squad for the upcoming World Cup 2019. Taking to Twitter, the star had shared a photo of the team and wondered why most of the team members sported a beard. Asking if their beards were the key to their strength, much like the biblical character Samson, he was sure they would look “smart and dashing” without it. Rishi Kapoor was a cricket lover and ardent fan of Team India.

29 अप्रैल को बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था तो आज यानी 30 अप्रैल को दिग्‍गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. वें 67 साल के थे. ऋषि कपूर क्रिकेट प्रेमी थे. कई बार उन्हें टीम इंडिया की जीत और हार पर अपना रिएक्शन देते हुए देखा गया था. इतना ही नहीं, जब 2019 में विश्वकप टीम का चयन हुआ था. तब भी ऋषि कपूर ने मजाकिया अंदाज में ट्विटर पर टीम इंडिया पर सवाल उठाए थे. आइये आपको बताते हैं ऋषि कपूर का वो मजेदार किस्सा. टीम इंडिया की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने ट्विटर पर खिलाड़ियों की सूची उनकी तस्वीरों के साथ जारी की थी. तो इस पर ट्विटर का सहारा लेते हुए ऋषि कपूर ने लिखा था, "हमारे अधिकतर क्रिकेटर दाढ़ी क्यों रखते हैं.

#RishiKapoor #RIPRishi #TeamIndia